गुना मंडी में खूनी संघर्ष: ट्रॉली विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या, रातभर मिट्टी में पड़ी रही लाश

Monday, Nov 10, 2025-01:20 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले की नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में ट्रॉली खड़ी करने के मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस दौरान आरोन क्षेत्र के बूढ़ा डोंगर निवासी किसान सोनू यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजन और साथी किसानों का आरोप है कि पारदी समुदाय के युवकों ने धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला किया। आरोपी सिंगवासा चक और पिपरिया क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

परिजनों का कहना है कि रात में हुई इस नृशंस हत्या के बाद सोनू यादव का शव पूरी रात मंडी परिसर में मिट्टी से लिपटा पड़ा रहा। वहीं साथी किसानों का दावा है कि उन्होंने झगड़े के दौरान डायल-112 पर कॉल किया था, लेकिन पुलिस ने कहा कि “ वीडियो बनाकर थाने ले आओ। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची भी, कुछ लोगों को पकड़ा, लेकिन जल्द ही छोड़ दिया गया।सुबह करीब 7 बजे जब परिजनों ने दोबारा सूचना दी, तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। परिजनों का आक्रोश है कि रातभर पुलिस और प्रशासन मौके पर क्यों नहीं पहुंचे।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि मृतक सोनू यादव की पत्नी का पांच साल पहले निधन हो चुका था, जिससे अब उनके दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है। साथी किसानों का कहना है कि उन्होंने आरोपियों का ट्रैक्टर भी पुलिस को सौंप दिया था।

इस घटना से मंडी प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि घटना के समय गार्ड मौके पर मौजूद नहीं थे। पहले भी विवाद हो चुका था, लेकिन सतर्कता नहीं बरती गई, जिसके चलते यह जानलेवा संघर्ष दोबारा हो गया।

पुलिस ने एक किसान की शिकायत पर राजीव पारदी सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल तीन आरोपी नाबालिग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News