फसल नुकसान को लेकर तहसील में पहुंचे किसानों पर भड़के नायब तहसलीदार, फिर किसानों ने दिखा दिया अपने वाला असली रुप

Tuesday, Nov 04, 2025-02:36 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा ): श्योपुर में किसानों और तहसीलदार के बीच बहस का मामला सामने आया है। बड़ौदा के नायब तहसीलदार और किसानों के बीच जमकर बहसबाजी हुई है। दरअसल फसल नुकसान और सर्वे की बात को लेकर किसान श्योपुर की बड़ौदा तहसील में पहुंचे थे लेकिन किसानों की भीड़ देख नायब तहसीलदार सुरेश राठौर आग बबूला हो गए।

उन्होंने भड़कते हुए  किसानों को यहां तक कह दिया कि आपको यहां किसने बुलाया है। यही बात किसानों को नागवार लगी और उन्होंने नायह तहसीलदार को खूब सुनाई। किसानों ने तहसील में जमकर हंगामा कर दिया। दरअसल किसान फसल नुकसान होने के कारण संबंधित दस्तावेज लेकर बड़ौदा तहसील पहुंचे थे। लेकिन तहसीलदार का अलग ही रुप देखने को मिला ।

लिहाजा तहसीलदार और किसानो के बीच हुई इस बहस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News