40 लाख का घोटाला उजागर करने वाली CEO शिवानी बनीं DSP, किसान परिवार में खुशी की लहर

Thursday, Nov 13, 2025-01:19 PM (IST)

बैतूल: ईमानदारी और मेहनत की मिसाल बनीं मध्यप्रदेश के बैतूल जनपद पंचायत की सीईओ शिवानी राय ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा में शिवानी का चयन DSP पद पर हुआ है। उन्होंने इसके पहले बैतूल में 40 लाख रुपए के छात्रावास बिजली बिल घोटाले का पर्दाफाश कर सुर्खियां बटोरी थीं, अब वही अधिकारी पुलिस वर्दी पहनकर न्याय की नई पहचान बनने जा रही हैं। शिवानी राय मूल रूप से विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के करैया गांव की रहने वाली हैं। किसान पिता विनोद राय की इस बेटी ने सीमित संसाधनों में रहकर भी सफलता की ऐसी कहानी लिखी, जो हर युवा के लिए प्रेरणा है। अपने गांव की पहली सरकारी नौकरी पाने वाली शिवानी ने 10वीं और 12वीं में 92 फीसदी अंक हासिल किए, फिर भोपाल से बीएससी (मैथ्स) की डिग्री ली।

MPPSC की तैयारी के लिए वे इंदौर गईं, लेकिन कोविड के कारण घर लौट आईं। घर पर रहकर यूट्यूब, पुराने प्रश्नपत्रों और अपने बनाए नोट्स से पढ़ाई करते हुए उन्होंने सफलता की राह तैयार की। दिलचस्प बात यह रही कि इंटरव्यू की तैयारी उन्होंने चैट जीपीटी की मदद से की। सवाल डालकर उनके सटीक और प्रभावशाली जवाब तैयार किए। साल 2023 में उनका चयन पटवारी के रूप में हुआ, जहां उन्होंने रीवा जिले में सेवा दी। इसके बाद जनपद सीईओ बनीं और अब डीएसपी पद पर चयनित हुई हैं। इसी बीच शिवानी राय ने कहा कि उनकी मंजिल यहीं खत्म नहीं होती, अब उनका लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर बनना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News