किसान की बेटी ने रचा इतिहास! नीमच की पूजा जाट बनी DSP, सरकारी स्कूल से निकली बड़ी सफलता की कहानी
Sunday, Nov 09, 2025-01:12 PM (IST)
नीमच। छोटे से गांव हरवार की मिट्टी से एक और प्रेरणादायक कहानी निकली है। जीरन तहसील की रहने वाली पूजा जाट, जो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए उप पुलिस अधीक्षक (DSP) का पद प्राप्त किया है।
पूजा के पिता बलवीर सिंह जाट किसान हैं, और बेटी की यह कामयाबी सिर्फ परिवार नहीं बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है। पूजा ने अपनी पूरी शिक्षा सरकारी स्कूल और कॉलेज से पूरी की है, जिससे यह साबित होता है कि लगन और मेहनत से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है।
सामाजिक दबावों के बीच भी नहीं टूटी हिम्मत
पूजा की राह आसान नहीं थी। एक किसान परिवार से आने के कारण उन्हें न केवल आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा बल्कि उच्च शिक्षा के लिए सामाजिक दबावों से भी जूझना पड़ा। लेकिन उनके पिता और परिवार ने हर कदम पर साथ दिया। इसी दृढ़ संकल्प ने पूजा को DSP की वर्दी तक पहुंचाया।
गांव में जश्न का माहौल
हरवार गांव में पूजा की सफलता के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग मिठाइयाँ बाँट रहे हैं और बेटी की इस कामयाबी को “गांव की शान” कह रहे हैं। पूजा अब उन सभी ग्रामीण छात्राओं के लिए रोल मॉडल बन गई हैं जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती हैं।
टॉप-5 में लड़कों का दबदबा, लेकिन लड़कियों ने भी दिखाई ताकत
इस बार MPPSC में टॉप 5 स्थानों पर लड़कों ने कब्जा जमाया, जबकि 13 लड़कियों ने DSP रैंक हासिल की है। टॉप 10 में 3 लड़कियों का शामिल होना इस बार परीक्षा की बड़ी उपलब्धि रही।
परीक्षा प्रक्रिया
कुल 229 पदों के लिए प्री एग्जाम दिसंबर 2023, मुख्य परीक्षा मार्च 2024, और इंटरव्यू जुलाई-अगस्त 2024 में आयोजित हुए थे।
पूजा की यह सफलता इस बात का सबूत है कि “सपने उन्हीं के पूरे होते हैं, जो हालातों से नहीं, अपनी मेहनत से लड़ते हैं।

