BJP मंडल और जनपद अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, किसान नेताओं को बोल रहे देशद्रोही, कांग्रेस पहुंची थाने

Tuesday, Nov 04, 2025-02:55 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा): श्योपुर में बीजेपी नेता के एक आडियो के वायरल होने से हंगामा मच गया है। पांडोला के बीजेपी मंडल अध्यक्ष का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से राजनीति में गर्माहट देखने को मिल रही है। दरसअल बीजेपी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा और जनपद अध्यक्ष राम लखन सुमन की बातचीत के इस ऑडियो के सामने आने से कांग्रेस हमलावर हो गई है।

PunjabKesari

इस आडियो में बीजेपी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा किसान संगठन और किसान नेताओं को देशद्रोही बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसको लेकर हंगामा मच गया है। कांग्रेस ने इस पर गहरा एतराज जताया है।कांग्रेस किसान जिला अध्यक्ष ने किसानों के साथ बड़ौदा थाने में पहुंचकर बीजेपी मंडल अध्यक्ष के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग भी कर डाली है।

कांग्रेस किसान जिला अध्यक्ष जसवंत मीणा का कहना है कि बीजेपी के नेता लगातार किसानों का अपमान कर रहे हैं इसलिए कार्रवाई होनी चाहिए। लिहाजा श्योपुर में अब बीजेपी मंडल अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News