मिसाइल या गोला गिरने से खेत में धमाका, किसानों में दहशत
Friday, Nov 07, 2025-01:01 PM (IST)
बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ताकू-इटारसी प्रूफ रेंज से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हांडीपानी के ग्राम कुप्पा में एक खेत में तेज धमाके के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। किसान अर्जुन काजले ने बताया कि वह कल दोपहर बाद अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज धमाके के साथ मिसाइल जैसी लंबी वस्तु खेत में आकर गिरी। वस्तु जमीन में लगभग 10 फीट अंदर तक धंस गई और ऊपर से दिखाई नहीं दे रही। गिरते समय इतना तेज धमाका हुआ कि आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घबराकर इधर-उधर भाग गए। पहले धमाके के लगभग 10-15 मिनट बाद दो और धमाके सुनाई दिए, जो संभवत: पास के जंगल की दिशा से आए। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना ग्रामीणों और भौंरा वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही कुप्पा बीट गार्ड नवल सिंह गुर्जर और डिप्टी रेंजर राजकुमार आर्य मौके पर पहुंचे। बीट गार्ड गुर्जर ने बताया कि खेत में कोई मिसाइल जैसी चीज गड़ी हुई है, लेकिन वह ऊपर से नजर नहीं आ रही। एसडीएम शाहपुर प्रपंच आर ने बताया कि धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर भेजी गई थी। वहां पर कुछ गड्ढे मिले हैं, लेकिन कोई ठोस वस्तु नहीं मिली। सेना की टीम को सूचना भेज दी गई है। यह क्षेत्र प्रूफ रेंज के बाहर आता है, इसलिए सैन्य विशेषज्ञों की टीम जांच करेगी। एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह वस्तु संभवत: ताकू इटारसी प्रूफ रेंज से छोड़ी गई किसी परीक्षण सामग्री का हिस्सा हो सकती है। यह रेंज लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां नियमित रूप से मिसाइल परीक्षण किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले चार महीनों से ताकू-इटारसी प्रूफ रेंज के विस्तार और गांवों के संभावित विस्थापन को लेकर चर्चा चल रही है। रक्षा विभाग ने लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए क्षेत्र विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों की आशंकाएं और भय और बढ़ गया है। कई किसान अब खेतों में जाने से डर रहे हैं। इस बीच, ब्रिगेडियर संजय छिकारा, सीपीई इटारसी ने कहा,‘‘अभी इस तरह की किसी घटना की जानकारी हमारे पास नहीं आई है। यदि जानकारी मिलती है, तो जांच कराई जाएगी

