किसानों की समस्याओं को लेकर 6 नवंबर को सीधी में होगा विशाल धरना प्रदर्शन, कमलेश्वर पटेल करेंगे नेतृत्व
Monday, Nov 03, 2025-06:16 PM (IST)
            
            भोपाल (इजहार खान) : प्रदेश के किसानों की बदहाल स्थिति और प्राकृतिक आपदा से हुई भारी फसल हानि को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन दिनांक 6 नवंबर 2025 को किया जा रहा है। यह धरना कार्यक्रम सीधी कलेक्ट्रेट के सामने स्थित वीथिका भवन प्रांगण में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। इस आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल करेंगे।
बीते दो हफ़्तों में प्रदेश के कई ज़िलों, विशेष रूप से सीधी, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, मऊगंज, मैहर और सतना में किसानों की फसलें बेमौसम भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदा के कारण पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। इसके बावजूद अब तक प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के मुआवज़े को लेकर कोई ठोस निर्णय या आदेश जारी नहीं किया गया है।
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि “प्रदेश का किसान पहले से ही सरकारी लापरवाहियों और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। समय पर बिजली नहीं मिलना, बढ़े हुए बिजली बिलों का बोझ, खाद और बीज की कमी, सहकारी समितियों से अपने ही पैसों का भुगतान न होना और आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा का संकट, इन सबके बीच हाल की प्राकृतिक आपदा ने किसानों की स्थिति को और भी संकटपूर्ण बना दिया है। लेकिन दुर्भाग्यवश, प्रदेश की भाजपा सरकार अब तक किसानों की मदद के लिए आगे नहीं आई है।
इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस पार्टी सरकार से निम्नलिखित मांगें रखेगी:
- रीवा एवं शहडोल संभाग सहित साइक्लोन ‘मोंथा’ से प्रभावित सभी क्षेत्रों में तत्काल विस्तृत सर्वे कार्य आरंभ किया जाए।
 - जिन किसानों की फसलें आंशिक या पूर्ण रूप से नष्ट हुई हैं, उन्हें समुचित मुआवज़ा एवं सहायता राशि प्रदान की जाए।
 - जिन किसानों पर ऋण का बोझ है, उनके ऋण पर तत्काल रोक (moratorium) लगाई जाए ताकि वे पुनः खेती के कार्य में जुट सकें।
 - प्रभावित कृषक भाइयों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ कृषि उपकरण एवं बीज संबंधी आवश्यक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाए, ताकि वे आगामी फसल की बुवाई समय पर प्रारंभ कर सकें।
 - साइक्लोन ‘मोंथा’ से हुई व्यापक तबाही को देखते हुए, केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की घोषणा करवाई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को त्वरित आर्थिक सहायता मिल सके।
 - प्रभावित क्षेत्रों के किसानों पर बिजली बिलों की वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा इस अवधि के बकाया बिलों को आगामी फसल तक स्थगित किया जाए।
 - कमलेश्वर पटेल ने प्रदेशभर के किसान भाइयों से अपील की है कि वे इस शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखाएं और अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाएं।
 

