हरदा में करणी सेना की जनक्रांति: 50 हजार किसान जुटे, शेरपुर की सरकार को 3 बजे तक की दी चेतावनी
Sunday, Dec 21, 2025-01:57 PM (IST)
हरदा: हरदा में आज 21 दिसंबर से करणी सेना के जनक्रांति आंदोलन को लेकर प्रशासन ने व्यापक और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जिला मुख्यालय स्थित नेहरू स्टेडियम में हो रहे इस प्रदर्शन को देखते हुए पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है, जो प्रदर्शन स्थल से लेकर जिले के सभी प्रवेश और निकास मार्गों तक लागू रहेगा।

बाहर से बुलाए गए अतिरिक्त पुलिस बल के ठहराव के लिए शहर के लगभग 30 होटल और धर्मशालाओं को प्रशासन ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। रविवार सुबह तक करीब 20 हजार से अधिक किसान हरदा शहर में पहुंच चुके हैं, जिससे प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क है। करणी सेना परिवार की ओर से 21 सूत्री मांगें रखी गई हैं। इनमें न्यायिक जांच, दर्ज मामलों की वापसी, आरक्षण और भर्ती प्रक्रिया में सुधार, आर्थिक आधार पर आरक्षण, किसानों की समस्याएं, बिजली बिल और स्मार्ट मीटर, शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा, गो-संरक्षण, पूर्व सैनिकों और मीडिया कर्मियों से जुड़े अहम मुद्दे शामिल हैं।

प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है। वहीं आंदोलन को लेकर जिलेभर में राजनीतिक और सामाजिक हलचल भी तेज हो गई है।

