नशे में धुत्त ASI की कार ने मचाया कोहराम, जो सामने आया उड़ा दिया, शिक्षक की मौत ,4 घायल, कार को बनाया था मयखाना

Friday, Nov 07, 2025-10:10 PM (IST)

नीमच (मूलचंड खींची):  मध्यप्रदेश के नीमच में नशे में धुत्त एएसआई ने कहर मचा दिया। नशे की गिरफ्त में कार में सवार ASI के सामने जो भी आया उसको कार से उड़ा दिया। कैंट थाना क्षेत्र के गांव भड़भडिया के पास जावर रोड़ पर नशे में धुत्त सहायक पुलिस उप निरीक्षक मनोज यादव ने कार से पिकअप सहित तीन बाइक चालकों को टक्कर मार दी।

PunjabKesari

इस भयानक हादसे में आईटीआई कॉलेज के शिक्षक की मौत हो गई है और दो बच्चों सहित चार घायल हो गए है। घटना के सूचना मिलने के बाद नीमच कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक एसआई मनोज यादव जो कि जावद में पदस्थ है, कार में ही शराब पी रहे थे। पहले तो नशे की हालत में कार चलाते हुए सामने से आ रही पिकअप को टक्कर मार दी जिससे एएसआई की कार अनियमंत्रित हो गई। तेज गति से रोड पर जा रहे दो बाइकों को भी टक्कर मार दी।

बाइक पर ज्ञानोदय आईटीआई के शिक्षक दशरथ पिता शंभूसिंह जावद घर जा रहे थे, लेकिन इस टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप सवार दो बच्चों के साथ दो और भी घायल हुए है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कार में शराब की बोतल मिली, वहीं गिलास भी पड़े हुए थे। एएसआई मनोज यादव इतने ज्यादा धुत्त थे कि होश भी नहीं था। एसपी अंकित जायसवाल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है।

ASI  ने कार को ही बना रखा था मयखाना

ASI ने कार को मयखाना बना रहा था। नशे की हालत में एएसआई मनोज यादव को कार से बाहर निकाला गया। कार में शराब की बोतल, पानी की बोतल  और गिलास मिले है। एएसआई कार में ही शराब पीते हुए नीमच आ रहा था, भड़भडिया गांव की घाटी के पास पहले पिकअप से कार टकराई, उसके बाद दो अन्य बाइक को एएसआई की कार ने चपेट में ले लिया। लिहाजा ASI की नशे की वजह से एक घर में मातम पसर गया और कई घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News