सनातन एकता पदयात्रा में फिर बिगड़ी बाबा बागेश्वर की तबीयत,जमीन पर लेटे, सांस लेने में दिक्कत, दवा भी नहीं खा रहे

Friday, Nov 14, 2025-09:29 PM (IST)

(डेस्क): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता हिंदू पदयात्रा जारी है। मथुरा में यात्रा का आठवां दिन है लेकिन धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत नासाज लग रही है। शुक्रवार को फिर वो बीमार हो गए, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यात्रा के दौरान वो चलते-चलते ही सड़क पर लेट गए। तबीयत खराब होने से उनके भक्तों में मायूसी छा गई।

तबीयत के बारे में बताते हुए बागेश्वर धाम नृ कहा कि नंगे पांव चलने की वजह से तबीयत बिगड़ी है। इसी बीच यात्रा में महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया भी पहुंची। आपको बता दें कि  पदयात्रा में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। दिल्ली ब्लास्ट के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बागेश्वर महाराज को सांस लेने में दिक्कत और बुखार है

वहीं धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत पर डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दूर चलते ही महाराज की बिगड़ रही है। वह दवा भी नहीं खा रहे हैं। उन्हें बुखार भी है । सांस लेने में परेशानी हो रही है और फेफड़े में धूल जमी है। बाबा को मास्क लगाने की सलाह दी  गई थी लेकिन वो मास्क लगाने से मना कर रहे हैं। ऐसी हालत में तबीयत कैसे ठीक होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma