DAVV के पूर्व Vice Chancellor पर बेटे ने ढाए जुल्म! व्हीलचेयर पर जनसुनवाई में पहुंचे, बोले- मारपीट करके घर से निकाला, फोन भी छीना
Tuesday, Nov 04, 2025-06:29 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : वैसे तो घरेलू कलह आजकल हर तीसरे परिवार में देखने को मिलती है। लेकिन कभी कभार ऐसे मामले भी सामने आ जाते हैं जो आमजन को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में देखने को मिला। जहां कोई आम नहीं बल्कि शिक्षित वर्ग इसका शिकार हुआ है। जी हां इंदौर जनसुनवाई में हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई जब देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति नरेन्द्र धाकड़ व्हील चेयर पर पहुंचे। सब हैरान रह गए जब पता चला कि वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने बेटे की शिकायत करने पहुंचे हैं।

नरेंद्र धाकड़ ने कलेक्टर शिवम वर्मा से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या बताई और अपने ही बेटे के खिलाफ आवेदन दिया। पूर्व कुलपति नरेन्द्र धाकड़ का कहना है उनका बेटा उनके साथ मारपीट करता है और उन्हें घर से बाहर निकाल देता है। यही नहीं कुछ दिनों पहले विरोध करने पर बेटे ने उनका मोबाइल भी रख लिया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने पूर्व कुलपति की शिकायत को बेहद गंभीरता से सुना है और इस पारिवारिक विवाद को बैठकर सुलझाने का आश्वासन दिया है।

उनका कहना है कि दोनों पक्षों को बैठकर समझाया जाएगा और इसके बाद भी कोई हल नहीं निकलेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा की इस पारिवारिक विवाद का निराकरण कब तक होता है।

