कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दिग्विजय सिंह के ‘दलित एजेंडा मॉडल’ को बताया अधकचरा, दिग्गी भी साथ थे मौजूद

Monday, Jan 12, 2026-10:16 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल डिक्लेरेशन -2 को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बड़ी बातें बोली हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दलित एजेंडे को फेल होने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। भोपाल  डिक्लेरेशन 2 में पत्रकारों से मुखातिब हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज हम सभी डिक्लेरेशन 2 पर चर्चा कर रहे है, क्योंकि पहला सफल नहीं हुआ था।

दलित एजेंडा को दिग्विजय सिंह लागू नहीं कर पाए थे-सज्जन

सज्जन ने बड़ी बात बोलते हुए कहा कि आखिर दलित एजेंडा-2 की जरूरत क्यों हुई, क्योंकि दलित एजेंडा को दिग्विजय सिंह लागू नहीं कर पाए थे। लेकिन वो अधकचरा था। सज्जन ने इसके लिए तत्कालीन अधिकारियों पर भी भड़ास निकाली और कहा कि मुझे ये कहने कोई गुरेज नहीं है कि अधिकारियों ने उसे फेल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

दिग्विजय सिंह ने दलित एजेंडा पर पवित्र मन से काम किया था-वर्मा

इसके साथ ही सज्जन ने ये भी कहा कि दिग्विजय सिंह ने दलित एजेंडा पर पवित्र मन से काम किया था, लेकिन ये कानून  लागू नहीं हो पाया क्योंकि अधिकारियों  ने नहीं चाहा। इसे हम लागू नहीं कर पाए इसलिए हमारी सरकार नहीं बन पाई। दिग्विजय सिंह के समय मैं कैबिनेट मंत्री था औऱ हमने इस पर बड़ा मंथन किया था लेकिन हम इसे लागू नहीं कर पाए और फिर हमारी सरकार की भी वापसी नहीं हुई

सज्जन वर्मा बोले- मध्य प्रदेश SC- ST के लोगो का प्रदेश है

सज्जन ने कहा कि  मध्य प्रदेश SC- ST के लोगो का प्रदेश है और हम अब हम फिर से इसको लेकर काम कर रहे हैं। दलित एजेंडा को लेकर हम फिर लड़ाई लड़ने जा रहे हैं।  प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के साथ ही कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। फूल सिंह बरैया और विक्रांत भूरिया ने भी इस मौके पर दलित हितों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News