रीवा में मारपीट के बाद ठेला व्यवसायी की अस्पताल में मौत, परिजनों का भारी बवाल, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

Friday, Nov 14, 2025-03:44 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब मारपीट में घायल हुए एक ठेला व्यवसायी की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 9 नवंबर को चौरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी में चाट का ठेला लगाने वाले अखिलेश साहू के साथ व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते राजा सोंधिया और उसके साथियों ने मारपीट की थी।

PunjabKesari

घायल अवस्था में ठेला व्यवसायी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसी दौरान शुक्रवार की सुबह ठेला व्यवसाय की मौत हो गई।  इसके बाद परिजन आक्रोषित हो गए और उन्होंने पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल चौराहे में जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह मौके पर पहुंची और उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों से बात की।

घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि परिजनों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है और आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में भी पहल शुरू कर दी गई है। लिहाजा मौत के बाद काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा। प्रदर्शनाकारी किसी भी कीमत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते थे और इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma