MP में आरटीओ की अवैध वसूली का खेल बना जानलेवा: हाईवे पर ट्रॉला पलटा, दंपती गंभीर घायल
Thursday, Dec 04, 2025-03:09 PM (IST)
नीमच। (मूलचंद खींची): महू–नीमच हाईवे पर गुरुवार को आरटीओ की कथित अवैध वसूली ने बड़ा हादसा कर दिया। नीमच बायपास स्थित मालखेड़ा फंटे पर कपास से भरे ट्रॉले का पीछा कर रही आरटीओ उड़नदस्ते की गाड़ी अचानक ट्रॉले के बिलकुल सामने रोक दी। इस दौरान ट्रॉला असंतुलित होकर पलट गया। हादसा इतना खतरनाक था कि सड़क से गुजर रहे देवरी खवासा निवासी बंटी पाटीदार और उनकी पत्नी इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद हाईवे पर कपास की बोरियां बिखर गईं, जिससे लंबा जाम लग गया। इस अफरातफरी के बीच ट्रॉले का चालक ख्यालीराम जाट भी आक्रोशित हो गया और केबिन पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगा। ड्राइवर लगातार उन्हीं आरटीओ कर्मचारियों को मौके पर बुलाने की मांग करता रहा, जिनकी वजह से हादसा हुआ।
करीब दो घंटे तक चला यह हाईवे प्रदर्शन
हाईवे पर लगातार बढ़ते जाम और तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर के शांत न होने पर पुलिस ने ट्रॉले का केबिन तोड़कर उसे हिरासत में लिया। वहीं दूसरी ओर, जैसे ही हादसा हुआ, आरटीओ उड़नदस्ते की गाड़ी मौके से भाग गई और घायलों तक वापस नहीं लौटी, जिसे लेकर ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश है।
उड़नदस्ते में कौन थे कर्मचारी? कार्रवाई की मांग तेज
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नीमच आरटीओ के कर्मचारी अवैध वसूली के लिए हाईवे पर आए दिन वाहनों को खतरनाक तरीके से रोकते हैं। आज की घटना ने इस लापरवाही को उजागर कर दिया है। अब उड़नदस्ते में मौजूद कर्मचारियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।

