MP में हैवानियत! शराबी युवकों ने दिव्यांग साथी पर किया पेशाब
Saturday, Nov 22, 2025-01:15 PM (IST)
रायसेन। (अमित दांगी): जिले के मंडीदीप से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम इंडियन पेट्रोल पंप के पास तीन युवक शराब के नशे में अपने ही साथी के ऊपर पेशाब करते दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो राहगीरों ने बना लिया और कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही मंडीदीप पुलिस सक्रिय हुई और तीनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, सभी युवक धान बेचने मंडीदीप आए थे। धान बेचने के बाद उन्होंने शराब पी, और नशे की हालत में अपने साथी पर सार्वजनिक रूप से पेशाब कर दी। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत एवं शांतिभंग जैसी धाराओं में कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि ऐसी असामाजिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

