सर्दी में यूनिफॉर्म का दबाव बंद! MP शिक्षा विभाग का सख्त आदेश - स्वेटर के रंग पर रोकना अब बैन
Sunday, Nov 23, 2025-03:55 PM (IST)
भोपाल। (इजहार खान): ठिठुरन भरी सर्दी में बच्चों पर ड्रेस कोड का दबाव डालने वाले स्कूलों को अब सावधान होने की जरूरत है। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी स्कूल यूनिफॉर्म प्रोटोकॉल के नाम पर बच्चों को कक्षा में बैठने से वंचित न करे।
संचालक लोक शिक्षण डी.एस. कुशवाह ने साफ कहा है कि कई स्कूलों से शिकायतें आई हैं कि निर्धारित यूनिफॉर्म के बजाय यदि छात्र अलग रंग या डिजाइन का स्वेटर/गरम कपड़ा पहनकर आते हैं, तो उन्हें कक्षा में जाने से रोक दिया जाता है। संचालनालय ने इस व्यवहार को अत्यंत अनुचित बताते हुए सख्त चेतावनी दी है कि ठंड की मजबूरी में बच्चे यदि कोई भी गर्म कपड़ा पहनें, तो उन्हें रोका नहीं जाना चाहिए।
इसी के साथ एक और महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है —
विद्यालय सर्दी में बच्चों को जूते–चप्पल कक्षा के बाहर उतारने के लिए मजबूर न करें, क्योंकि इससे ठंड बढ़ने के साथ उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

