MP में विधायकों के वेतन-भत्तों में होगी बढ़ौतरी! एकजुट हुए कांग्रेस-भाजपाई, प्रस्ताव तैयार

Saturday, Nov 15, 2025-02:03 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश में अगर आरक्षण के मुद्दे की बात की जाए तो लगभग कई सालों से कोर्ट में तारीख पर तारीख मिल रही है और कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर ही कीचड़ उछालती रहती है। लेकिन अगर बात विधायकों के वेतन और भत्ते की की जाए तो बात गौर फरमाने योग्य है। क्योंकि दोनों ही दल इस मुद्दे पर एक सुर लय ताल में बात कर रहे हैं। क्या कांग्रेसी तो क्या भाजपाई सब इस इंतजार में हैं कि कब वेतन भत्ते बढ़ेंगे। इसके लिए बाकायदा तैयारी भी शुरु हो गई है।

डिप्टी सीएम एंव वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने गुरुवार को विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते, पेंशन वृद्धि संबंधी समिति की बैठक ली। इस समिति ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसमें वेतन भत्ते, पेंशन संबंधी पूरी जानकारी है। समिति ने वेतन-भत्ते में संसोधन को लेकर चर्चा का पहला दौर भी पूरा कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि समिति की अगली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

दावा है कि 30 नवंबर के पहले ही विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि समिति ने गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विधायकों और पूर्व विधायकों को मिलने वाले वेतन, भत्ते और पेंशन का अध्ययन किया है। इसके बाद मध्यप्रदेश में उसे लागू करने की तैयारी है।

मंत्रालय में हुई इस बैठक में बैठक में समिति के सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन, अपर मुख्य सचिव वित्त मनीष रस्तोगी, विधान सभा के प्रमुख सचिव अरविन्द शर्मा एवं अपर सचिव वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। इनके अलावा विधायक अजय विश्नोई एवं सचिन सुभाषचंद्र यादव भी शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News