बिहार में गरजे MP CM मोहन, बोले- जब कांग्रेसी घर आएं तो पूछिए, भगवान कृष्ण के मंदिर का समर्थन करेंगे या नहीं

Sunday, Nov 02, 2025-05:41 PM (IST)

भोपाल: बिहार विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मधुबनी और पटना जिलों में ताबड़तोड़ प्रचार किया। उन्होंने फुलरास और फतुहा विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों शीला कुमारी और रूपा कुमारी के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा ‘जब कांग्रेसी घर आएं और कहें कि वे भगवान राम के भक्त हैं, तो उनसे पूछिए कि क्या वे मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर का समर्थन करेंगे?’

PunjabKesari, CM Mohan Yadav, Bihar Election 2025, Madhubani Rally, Patna Rally, NDA Campaign, Congress vs BJP, Familyism vs Nationalism, Ram Mandir Issue, Krishna Temple Support, Jeetu Patwari, Nitish Kumar, Narendra Modi, Bharat Ratna Debate, Political Speech, Bihar Politics, Madhya Pradesh CM

डॉ. यादव ने कहा कि यह चुनाव ‘परिवारवाद बनाम राष्ट्रवाद’ की लड़ाई है। जनता के उत्साह से साफ है कि जब नतीजे आएंगे, तो एनडीए की बहनें विजयी होंगी। उन्होंने कहा कि ‘हमें संकल्प लेना चाहिए कि जब तक एक-एक वोट हमारे पक्ष में नहीं पड़ जाए, तब तक शांति से नहीं बैठेंगे।’ सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और कर्मठ लोगों को भारत रत्न दिया, जबकि कांग्रेस ने भारत रत्न अपने ही खानदान में बांटे। उन्होंने कहा ‘नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी को भारत रत्न दिया गया, जबकि मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायकों को सम्मान दिया।’ उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि एनडीए की सरकार ही बहनों, किसानों और गरीबों के हित में काम कर रही है। ‘कांग्रेस ने जब बहनों के लिए 10 हजार की योजना देखी, तो छाती पीटने लगी, क्योंकि उसे जनता के हित से नहीं, अपने वोट बैंक से मतलब है,’ उन्होंने कहा। सीएम यादव ने बिहार की संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि ‘मधुबनी नाम सुनते ही मन प्रसन्न हो जाता है। यहां की पेंटिंग और राजसी पाग सोने-चांदी के मुकुट को भी फीका कर देती है।’ उन्होंने माताओं-बहनों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा।

PunjabKesari, CM Mohan Yadav, Bihar Election 2025, Madhubani Rally, Patna Rally, NDA Campaign, Congress vs BJP, Familyism vs Nationalism, Ram Mandir Issue, Krishna Temple Support, Jeetu Patwari, Nitish Kumar, Narendra Modi, Bharat Ratna Debate, Political Speech, Bihar Politics, Madhya Pradesh CM

डॉ. यादव ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एनडीए सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है। ‘कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब मंदिर बना, तो हिंदू-मुस्लिम सभी ने मिलकर जश्न मनाया।’ उन्होंने कहा ‘अब कांग्रेस से कहिए कि अगर उनमें हिम्मत है तो मथुरा में मंदिर निर्माण का समर्थन करें। लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि वे सिर्फ वोट के भूखे हैं।’ सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पुनर्जीवित किया और धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने उदाहरण दिया कि ‘उज्जैन का महाकाल लोक बनने के बाद वहां 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। अब बिहार में माता सीता से जुड़े स्थलों को भी भव्य तीर्थ बनाया जाएगा।’ अंत में उन्होंने कहा ‘हमारी पार्टी सबका साथ-सबका विकास बोलती ही नहीं, बल्कि उसे निभाती भी है। मैं यदुवंश से हूं, लेकिन पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। यही एनडीए की असली ताकत है सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News