MP कांग्रेस कमेटी का बड़ा फरमान जारी, ‘टेलेंट हंट’ कार्यक्रम से होगा प्रवक्ताओं का चयन, 11सदस्यीय कमेटी गठित
Tuesday, Dec 09, 2025-11:45 PM (IST)
भोपाल ( इजहार खान):MP में कांग्रेस एक और प्रयोग करने जा रही है। कांग्रेस में अब टैलेंट हंट के माध्यम से प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश कार्यकर्ताओं के चयन के लिए टेलेंट हंट कार्यक्रम के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी का अध्यक्ष अभय तिवारी को बनाया गया है। लिहाजा अब ये 11 सदस्यों वाली कमेटी प्रवक्ताओं का चयन करेगी।

