MP में आज से SIR प्रक्रिया शुरू,कांग्रेस बोली-ये मजदूर वर्ग SC/ST का नाम काटने की प्रक्रिया,BJP बोली-2028 चुनाव में कांग्रेस हार की वजह तलाश रही
Tuesday, Nov 04, 2025-03:48 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान):मध्य प्रदेश सहित 12 राज्यों में 4 नवंबर से SIR की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से BLO घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने-काटने और सत्यापन करने की प्रक्रिया करेंगे। एसआईआर प्रक्रिया शुरू होते ही मध्य प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग ने अधूरी तैयारी के साथ एस आई आर शुरू किया है ।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का कहना है कि बीएलओ के पास फार्म भी अभी उपलब्ध नहीं है तो वह मतदाताओं को किस तरह से फार्म भरवा पाएंगे । यह पूरी प्रक्रिया मजदूर वर्ग, एससी/एसटी और अल्पसंख्यकों के नाम काटने के लिए किया जा रही है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग जाकर इस पर आपत्ति दर्ज कराएंगे
वही भाजपा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग समय-समय पर मतदाता पुनरीक्षण का काम करती आई है लेकिन कांग्रेस को हर बार कोई ना कोई बहाना रहता है। 2028 चुनाव में अपनी हार के लिए वह कारण तलाश रहे हैं । एक तरफ निर्वाचन आयोग फिर की प्रक्रिया कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पचमढ़ी में छुट्टी काट रहे हैं ।

