MP के इन जिलों में 2 से 4 नवंबर तक बारिश का अलर्ट, ठंड के साथ होगा पानी का सितम

Sunday, Nov 02, 2025-03:01 PM (IST)

(डेस्क): मध्य प्रदेश में मौसम अपने तेवर लगातार दिखा रहा है। नवंबर शुरु होते ही सर्दी की आहट भी हो चुकी है लेकिन इसी बीच फिर से बारिश की अलर्ट जारी हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना है। अगले 3 दिन यानिकि 2,3, 4 नवंबर को बारिश के आसार है।  इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश होगी। आज  रविवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट है।

 2 से 4 नवंबर को मध्य प्रदेश में मौसम कुछ ऐसा रहेगा

2 नवंबर को झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश का अलर्ट जारी है। जबकि 3 नवंबर को झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बारिस की स्थिति बनेगी। देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, और पांढुर्णा में बूंदाबांदी हो सकती है।

वहीं 4 नवंबर को पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, राजगढ़, आगर-मालवा भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और शाजापुर में अंबर के बरसने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News