MP युवा कांग्रेस के नए सरदार यश घनघोरिया बोले-मेरा साथ देने के लिए सबका आभार,BJP का डटकर मुकाबला करेंगे

Thursday, Nov 06, 2025-08:51 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी): MP में युवा कांग्रेस को नया सरदार मिल गया है। पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। इस कामयाबी से वो काफी खुश हैं।

इस मौके पर यश घनघोरिया ने कहा कि विश्व में भारतीय युवा कांग्रेस ही एक ऐसा दल है जो युवाओं को लड़ने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि वो सबका आभार जताते हैं और जो भी पार्टी काम देगी वो मेहनत से निभाएंगे। हम गांधीवादी तरीके से प्रदेश में काम करेंगें ।

घनघोरिया ने कहा कि हम प्रदेश में अराजकता को खत्म करने का काम करेंगे क्योंकि जब से प्रदेश और देश में बीजेपी सरकार बनी है तब से वैचारिक गिरावट आई है लेकिन हम BJP का डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें वोटिंग के जरिए जीत मिली है इसके लिए वो सबका आभार जताते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News