MP के 7 जिलों के कलेक्टर्स को लगी तगड़ी फटकार, इस काम के लिए दिल्ली से पड़ी जबरदस्त झिड़की

Sunday, Nov 16, 2025-07:45 PM (IST)

(भोपाल): मध्यप्रदेश के 7 जिलों के कलेक्टर्स  को दिल्ली से कड़ी फटकार लगी है। SIR काम की धीमी प्रक्रिया पर 7 जिलों के कलेक्टर को दो टूक सुनाया गया है। आज यानी कि रविवार को दिल्ली से चुनाव आयोग की मध्यप्रदेश की प्रभारी, डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना और सचिव विनोद कुमार ने वर्चुअल बैठक की।

इस बैठक में कलेक्टर शामिल हुए। बैठक में SIR के धीमे काम को लेकर कलेक्टर्स से नाराजगी जताई गई और जमकर फटकार लगी। कलेक्टर्स को  डिजिटाइजेशन का काम समय पर पूरा करने का टारगेट दिया है। अनूपपुर, उमरिया, भिंड, गुना भोपाल, इंदौर और शहडोल जिलों के कलेक्टर्स को समय रहते काम करने के लिए कहा गया है।

शहडोल, भोपाल, इंदौर, गुना, भिंड, उमरिया और अनूपपुर कलेक्टर को फटकार

चुनाव आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना और सचिव विनोद कुमार ने कलेक्टर्स के काम पर संतोष जाहिर नहीं किया। अधिकारियों ने इन जिलों के कलेक्टरों से साफ कर  दिया कि ट्राइबल और अर्बन के नाम पर काम टाले जा रहे हैं। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। डिजिटाइजेशन का काम निर्धारित समय में ही पूरा हो, कलेक्टर खास तौर से ये ध्यान रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma