MP की इस विधानसभा में मतदाता सूची में गड़बड़ घोटाला, कांग्रेस नेता ने BLO के सामने खोली पोल, लगाए वोट चोरी के आरोप
Tuesday, Nov 18, 2025-06:27 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यहां रतन कॉलोनी के 800 वर्ग फीट के एक मकान में 108 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं। मतदाता पुनरीक्षण के तहत जब बूथ लेवल अधिकारी मौके पर पहुंची तो उन्हें 800 वर्ग फीट के इस मकान पर फूलबाई साहू अपने तीन लोगों के परिवार के साथ निवास करती मिलीं। पूछताछ करने एवं दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि यहां 108 अलग-अलग मतदाताओं के नाम इसी पते पर दर्ज किए गए हैं।

बूथ लेवल अधिकारी धनिशा कुशवाहा से मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने धांधली के बारे में सवाल जवाब किया जिस पर बीएलओ ने स्वीकार किया कि इनके घर पर 108 नाम मौजूद हैं जो कि गलत है। शुक्ला ने पूरे मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

एक अन्य मामले में अल्पसंख्यक बस्तियों में मतदाताओं को दो की जगह एक सर्वे फॉर्म उपलब्ध कराए जाने पर शुक्ला ने विरोध दर्ज किया। अल्पसंख्यक बस्ती के बूथ क्रमांक 15 की बूथ लेवल अधिकारी अंजू मंडराई द्वारा भाजपा कार्यालय के पास बेंच लगाकर बैठकर यह प्रपत्र वितरित किए जा रहे थे जिस पर शुक्ला ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है।

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला का कहना है कि अल्पसंख्यक मतदाताओं को जानबूझकर दो की जगह एक ही फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उस पर भी उन्हें पूछी जा रही जानकारी नहीं दी जा रही है जिसके चलते भ्रम की स्थिति बनी हुई है। नरेला में यदि ऐसा ही रहा तो बड़ी तादाद में मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से विलोपित कर दिए जाएंगे जो कि एक अन्यायपूर्ण कार्रवाई होगी। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से टीम भेजकर नरेला में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

