पहली वोट नेहरू जी ने चोरी की थी...राहुल गांधी के बयान पर मंत्री सारंग का पलटवार

Thursday, Nov 06, 2025-04:27 PM (IST)

भोपाल : राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले बयान मध्य प्रदेश में सियासी घमासान शुरु हो गया है। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं, वहीं भाजपा नेता व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए करारा हमला बोला है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि “सबसे पहली वोट चोरी नेहरू जी ने की थी।” विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी हर दो-तीन महीने में बिना किसी तथ्य के नया प्रोपेगेंडा तैयार करते हैं। “कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट उन्हें कोई भी मुद्दा थमा देता है, न उनके पास जानकारी होती है, न सच्चाई। वे सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम करते हैं।”

मंत्री ने आगे कहा, “राहुल गांधी न तो चुनाव आयोग में शिकायत करते हैं और न ही कोर्ट जाते हैं, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब नेहरू जी ही वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने थे तो राहुल गांधी को लगता है कि वही परंपरा आज भी चल रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं है।”विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं और देश की चुनावी प्रणाली पर बेबुनियाद सवाल उठाकर जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल गांधी को प्रशिक्षण की जरूर

मंत्री सारंग ने राहुल गांधी के पंचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पर तंज कसते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी मध्य प्रदेश आ रहे हैं, उनका स्वागत है। लेकिन, प्रशिक्षण देने से पहले वो खुद प्रशिक्षण ले लें। जो खुद घोर अनुशासनहीन हो, वो दूसरों को क्या सिखाएगा?' कांग्रेस भाजपा की नकल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन 'नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा कि 'नकल से संगठन नहीं खड़े होते, न राजनीति में हैसियत बनती है।'

फूट डालो और राज करो नीति पर काम करती है कांग्रेस

मंत्री सारंग ने आगे कहा कि कांग्रेस फूट डालो राज करो नीति पर काम करती है। समाज में लोगों को जाति और धर्म की लड़ाई लड़ाती है। कांग्रेस समाज में प्रोपेगेंडा फैलाने और सेंसेशन बनाने में लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena