मनरेगा का नाम बदलने से उन लोगों के पेट में दर्द हो रहा जिनको PM मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा-सिंधिया,अब चोरी रुकेगी

Friday, Dec 19, 2025-10:41 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): केंद्र की मोदी सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को बदलकर वीबी जी राम जी यानी विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण लेकर आई है। इसी सिलसिले में मनरेगा पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने इंदौर में पहुंचकर इस पर बड़ा बयान दिया है । सिंधिया ने कहा कि  ग्रामीण अंचल के लोगों के खाते में जी राम बिल के तहत राशि पहुंचेगी ।

उन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, जिनको प्रधानमंत्री ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा

सिंधिया ने कहा कि इससे उन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, जिनको प्रधानमंत्री ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा । यह बिल रोजगार हित में है युवाओं के हित में है । पहले 100  दिन का रोजगार मिलता था लेकिन अब 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है।

इस योजना में चोरी रुकेगी- सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि इससे रोजगार बढ़ेगा न कि घटेगा, जो लोग  चोरी करते थे और पूरा मशीन का काम किया जाता था, कागज पर बिल बनाया जाता था इससे लोगों के खाते में पैसे नहीं मिलते थे। अब काम करने वालों की राशि सीधे खाते में पहुंचेगी। ग्रामीण अंचल के लोगों को लिए ये काफी फायदेमंद होने वाली है।

इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News