एक हादसा और तीन पीढ़ियां खत्म...यूनिवर्सिटी की बस ने बाइक को मारी टक्कर सड़क पर खिलौनों की तरह बिखरी लाशें

Monday, Nov 24, 2025-07:22 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में उस समय सड़क खून से रंग गई जब अभ्युदय विश्वविद्यालय की तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार परिवार उछलकर दूर जा गिरा और एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम घायल हो गई। हादसा इतना भीभत्स था कि सड़क पर खून ही खून था और लाशें बिखरी पड़ी दिखी।

PunjabKesari

हादसा गोगांवा थाने के अंदड़ और मच्छलगांव के बीच हुआ। जहां तेज रफ्तार अभ्युदय विश्वविद्यालय की बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार 22 वर्षीय अरुण बड़ोदे निवासी रामपुरा थाना मेनगांव, उसकी 50 वर्षीय मां बदलबाई पति गुमानसिंह बड़ोदे और बदलबाई की 9 साल की पोती राज और उसके पिता पप्पू बड़ोदे की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर घायल 7 वर्षीय टकू पिता पप्पू बड़ौदे को मौके पर पहुंची गोगांवा पुलिस ने जिला अस्पताल के लिए रैफर किया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसरा पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News