गुना में खूनी सड़क ने ली एक और जान...एंबुलेंस की टक्कर से युवक की मौत! भड़की जनता ने किया चक्काजाम

Monday, Nov 17, 2025-06:46 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : सड़क हादसों के लिहाज से डेंजर जोन साबित हो रहे गुना शहर के नानाखेड़ी-बिलोनिया मार्ग की दुर्दशा के विरोध में जनआक्रोश पनप रहा है। सोमवार को भगत सिंह कॉलोनी के रहवासियों ने इस इलाके में बार-बार हो रही दुर्घटनाओं का हवाला देकर प्रशासन और पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाया और सड़क के बीचों-बीच बैठकर चक्काजाम कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल, रविवार रात इस क्षेत्र में एक और हादसा हुआ था। एक एम्बुलेंस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें नानाखेड़ी निवासी अभिषेक कुशवाह घायल हुआ है। वही 30 वर्षीय बूढ़े बालाजी निवासी नरेंद्र प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। भगत सिंह कॉलोनी के सामने गुजरे इस मार्ग पर आए दिन हादसों को प्रशासनिक उदासीनता ठहराते हुए लोग आक्रोशित हो गए। सड़क पर बैठक आंदोलन कर रहे लोगों ने दावा किया कि नानाखेड़ी पुलिया से बिलोनिया मार्ग ग्वालियर और भोपाल को शहर से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। यहां दिनभर में सैकड़ों भारी वाहन अनियंत्रित गति से गुजरते हैं। लेकिन जिला प्रशासन ने इस रास्ते पर एक भी डिवाइडर और ब्रेकर नहीं बनाया है। जिससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

PunjabKesari

लोगों ने दावा किया कि सड़क का निर्माण भी घटिया गुणवत्ता के साथ किया गया है, जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर गड्ढों की वजह से वाहनों को अपनी साइड बदलना पड़ती है, जिसकी वजह से दुर्घटना हो जाती है। इसलिए सड़क पर डिवाइडर और ब्रेकर तुरंत बनाए जाना चाहिए। आंदोलन की जानकारी मिलने पर तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा और कैंट टीआई अनूप भार्गव मौके पर पहुंचे, उन्होंने लोगों को समझाइश दी। इस दौरान प्रशासन और रहवासियों की बहस भी देखने को मिली। अंतत: तहसीलदार ने बताया कि इस रोड पर डिवाइडर और ब्रेकर बनाने का काम जल्द शुरु हो जाएगा। इसके बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। कुछ लोगों ने प्रशासन को सुझाव दिया कि अगर बजट की कमी है तो रहवासी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आर्थिक सहयोग देने के लिए भी तैयार है। प्रशासन ने इसपर विचार करने की बात कही है।

PunjabKesari

रहवासियों ने प्रशासन को बताया कि महत्वपूर्ण मार्ग होने के बावजूद इस इलाके में यातायात व्यवस्था और निगरानी की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं है। कुछ समय पहले तक कुशमौदा में संचालित होने वाली पुलिस चौकी अब बंद हो गई है। यहां लगे अधिकांश शासकीय कैमरे भी बंद पड़े हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News