तालाब में गिरी कार, भाजपा के बड़े नेता समेत 2 की दर्दनाक मौत, दो युवकों ने तैरकर बचाई जान

Sunday, Nov 09, 2025-03:08 PM (IST)

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार देर रात बिलहरी क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत नायक (28) और उनके साथी विकास तिवारी (26) की लक्ष्मण सागर तालाब में कार डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक अभिषेक चौरसिया और अमन ताम्रकार किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार, चारों दोस्त कटनी से अपने गांव बिलहरी लौट रहे थे। कार विकास तिवारी चला रहे थे। तेज रफ्तार में वाहन से नियंत्रण खोने पर कार पहले सड़क किनारे खड़े एक ऑटो रिक्शा से टकराई और फिर सीधे तालाब में जा गिरी।

PunjabKesariहादसे के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे टीम सहित मौके पर पहुंचे और अंधेरे में ही राहत कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला गया।

जब तक कार बाहर निकाली गई, प्रशांत नायक और विकास तिवारी की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव कार के अंदर ही फंसे मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने प्रशांत नायक के निधन पर गहरा दुख जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News