सड़कों की हालत खराब है- मंत्री विजयवर्गीय का कबूलनामा, जनता से मांगी माफी

Monday, Nov 10, 2025-07:23 PM (IST)

इंदौर : मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि प्रदेशभर में सड़कें खराब और गड्ढेदार हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बारिश और निर्माण कार्यों के चलते सड़कों की हालत बिगड़ी है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।

शनिवार देर रात मंत्री विजयवर्गीय ने बीआरटीएस कॉरिडोर पर चल रहे पैचवर्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुद डामर के तापमान की जांच की और पैचवर्क की गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। मंत्री ने कहा “हम मानते हैं कि सड़कों की हालत खराब हुई है। गड्ढों से जनता को असुविधा हुई है, इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। लेकिन अब पूरे प्रदेश में प्राथमिकता से पैचवर्क किया जा रहा है।”

बारिश बनी बड़ी बाधा

विजयवर्गीय ने बताया कि नगर निगम ने एक-डेढ़ महीने पहले ही पैचवर्क की तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण काम शुरू करने में देरी हुई। कई बार बारिश के कारण काम बीच में रोकना पड़ा, जिससे सड़कों पर गड्ढे बढ़ गए। उन्होंने कहा कि अब मौसम साफ है, इसलिए तेजी से काम चल रहा है और एक महीने में पूरे शहर का पैचवर्क पूरा कर लिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, राजेश उदावत और मनीष शर्मा भी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि अब महापौर खुद गुणवत्ता की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि सड़कें दोबारा जल्द खराब न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News