बांग्लादेश की घटना के विरोध में विशाल जन आक्रोश रैली, पूर्व MLA आकाश विजयवर्गीय ने जताया रोष
Saturday, Dec 27, 2025-08:01 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में आज इंदौर में विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक काले वस्त्र पहनकर शामिल हुए।

रैली का प्रारंभ बड़ा गणपति चौराहा से हुआ और यह राजवाड़ा तक पैदल मार्च के रूप में निकाली गई। रैली में भाग लेने वालों के हाथों में भगवा झंडे, तिरंगा और विरोध से जुड़ी तख्तियां दिखाई दीं। ढोल-ताशों की ध्वनि के बीच सैकड़ों नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर में रह रहे बांग्लादेशियों को शहर से बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब फिलिस्तीन में हमले हो रहे थे, तब प्रियंका गांधी संसद में पहुंची थीं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार पर कांग्रेस का कोई बयान नहीं आया।
बांग्लादेश में हुई घटनाओं के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं और इंदौर की यह रैली इसका महत्वपूर्ण उदाहरण बनी है।

