नशे में ASI ने जो सामने आया, उसको ठोका: एएसआई की कार से मौत पर बवाल, हाईवे पर चक्काजाम
Saturday, Nov 08, 2025-02:52 PM (IST)
नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच के जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव ने शराब के नशे में बीती रात को भडभडिया गांव के नजदीक दो बाइक सवारों और एक पिकअप को टक्कर मार दी। एक बाइक पर सवार दशरथसिंह पिता शंभूसिंह निवासी रूपारेल जावद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी ललिताबाई, बच्चे हर्षित और बेटी जया उम्र 6 साल गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले ने आज शनिवार सुबह तूल पकड़ लिया। मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। पहले जिला अस्पताल में हंगामा किया। इसके बाद जावद में बवाल काटा।

ग्रामीणों की मांग है कि दशरथसिंह निवासी रूपारेल को मौत के घाट उतारने वाले सहायक उप निरीक्षक मनोज यादव की जगह मृतक की पत्नी ललिताबाई को नौकरी दी जाए और 1 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया जाए।

वहीं दोपहर 12 बजे महू-नीमच हाईवे भडभडिया फंटे पर सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है। इससे जयपुर, इंदौर रूट पर चलने वाले सैकड़ों वाहनों के पहिए थम गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। ASP नवलसिंह सिसोदिया के मुताबिक, ASI मनोज यादव को किया गिरफ्तार कर लिया है। वही ASI को निलंबित कर दिया है।

