बिहार नतीजों पर बहस में भांजे की हत्या! तेजस्वी यादव पर टिप्पणी का विरोध करने पर मामाओं ने ली जान

Monday, Nov 17, 2025-08:44 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : बिहार के चुनाव नतीजे आ चुके हैं। एनडीए की जीत के साथ सभी विपक्षी दलों ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। लेकिन मध्य प्रदेश के गुना में शराब के नशे में चुनावी नतीजों को लेकर छिड़ी बहस खूनी विवाद में तब्दील हो गई। सनसनीखेज मामला जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन का है। जहां क्वार्टरों में मजदूरी कर रहे एक युवक की उसके ही दो सगे मामाओं ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी नीतीश कुमार वाली जेडीयू और मृतक लालू यादव की पार्टी आरजेडी का समर्थक बताया जा रहा है।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शंकर अपने मामा राजेश मांझी और तूफानी के साथ बिहार के शिवहर जिले से कुछ ही दिन पहले गुना में मजदूरी करने आए थे। तीनों पुलिस लाइन में निमार्णाधीन नए क्वार्टरों में काम कर रहे थे। रविवार रात को तीनों ने एक साथ खाना खाया और शराब पी। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक, राजेश और तूफानी जेडीयू के समर्थक थे, जबकि शंकर आरजेडी का समर्थक था।

PunjabKesari

बिहार चुनाव के हालिया नतीजों को लेकर शुरू हुई चर्चा में दोनों मामा ने तेजस्वी यादव के बारे में कुछ टिप्पणी कर दी। इस पर भांजे शंकर से उनका विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। झगड़ा बढ़ने पर राजेश और तूफानी ने मिलकर अपने भांजे शंकर के साथ बुरी तरह मारपीट की। गुस्से में आकर दोनों ने शंकर का मुंह पास के कीचड़ और पानी में डुबो दिया। दम घुटने के कारण शंकर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, क्योंकि उसके फेफड़ों में पानी और कीचड़ भर गया था।

PunjabKesari

सूचना मिलते ही कैंट पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है और उसके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है, जो बिहार से गुना के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों मामाओं राजेश मांझी और तूफानी को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News