बाबा बागेश्वर के पुतले से फूटा गुस्सा! भीम आर्मी-करणी सेना में जमकर पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां!

Sunday, Nov 09, 2025-12:50 PM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शनिवार को इंदरगढ़ कस्बा तब रणभूमि में बदल गया जब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का पुतला जलाने की कोशिश की। दूसरी ओर करणी सेना और हिंदू संगठन विरोध जताने पहुंच गए — और फिर शुरू हुआ नारेबाजी, गाली-गलौज और पथराव का सिलसिला।

तनाव इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज और पानी की बौछारें छोड़नी पड़ीं। कई लोगों को हल्की चोटें आईं, वहीं इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की शुरुआत तब हुई जब आजाद समाज पार्टी नेता दामोदर यादव ने धीरेंद्र शास्त्री की ‘सनातन यात्रा’ का विरोध किया था। इसके जवाब में हिंदू संगठनों ने दामोदर यादव का पुतला जलाया — और शनिवार को भीम आर्मी ने पलटवार करते हुए बाबा का पुतला जलाया, जिससे माहौल भड़क गया।

एसडीओपी अजय चानना ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 इंदरगढ़ में शनिवार का दिन तनाव और टकराव से भरा रहा, लेकिन समय रहते पुलिस की सख्ती से बड़ी अनहोनी टल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News