कलेक्टर की जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक, आदेशों की अवहेलना पर एक दर्जन पटवारी, रोजगार सहायक और सचिव सस्पेंड

Monday, Nov 10, 2025-11:31 PM (IST)

मुरैना (रानू शर्मा): मुरैना में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बड़ा एक्शन किया है। कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने वालों पर जबरदस्त गाज गिरी है। एक दर्जन के करीब पटवारी, रोजगार सहायक और सचिव को सस्पेंड किया गया है। आदेश का उल्लघंन करने वालों को बडी सजा भुगतनी पड़ी है।

PunjabKesari

दरअसल कलेक्टर ने सोमवार और गुरुवार को पटवारियों के लिए पंचायत भवन पर उपस्थित रहने आदेश दिए थे, पंचायत सचिव और जीआरएस को भी पंचायत में ही मौजूद रहने के आदेश थे। लेकिन इन सभी ने आदेशों को दरकिनार किया । जिसके बाद कलेक्टर की सर्जिकल सट्राइक हुई है।

कलेक्टर ने बकायदा वीडियो काल करके इनसे वर्तमान लोकेशन पूछी, वीडियो काल पर ही इनकी सारी स्थिति जानी और तत्काल सस्पेंड कर दिए। लापरवाही बरतने वाले पटवारी, रोजगार सहायक और सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मचा है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News