CM राइज स्कूल में मनमानी, प्राचार्य ने अपनी पत्नी और साली को दे दी नौकरी ,आना कभी-कभी और वेतन फूल
Monday, Nov 10, 2025-08:37 PM (IST)
(भिंड): भिंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जो स्कूल के प्रिसिंपल को ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। प्रिसिंपल पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगा है। दरअसल मामला सीएम राइज विद्यालय चौम्हो का है और प्रभारी प्राचार्य अरविंद शर्मा पर जो भ्रष्टाचार के जो आरोप हैं वो काफी संगीन हैं।
प्राचार्य अरविंद शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का मिसयूज करते हुए विद्यालय में पत्नी, साली और रिश्तेदारों को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त किया है । आरोप है कि यह अतिथि शिक्षक महीने में कभी-कभी ही स्कूल जाते हैं । मामले की जांच को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है।
चौम्हो के रहने वाले एक शख्स ने शिकायत की है कि अरविंद शर्मा ने नियम विरुद्ध अपनी पत्नी नीलम और साली रिंकी को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त कर लिया है। वहीं अपने रिश्तेदारों को भी अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। आरोप है कि ये अतिथि शिक्षक स्कूल कभी-कभी ही आते लेकिन बावजूद इसके हर महीने उनको मानदेय दिया जा रहा है।
मामले पर बोले प्रिंसिपल अरविंद शर्मा
वहीं अपने उपर लगाए आरोपों पर प्रिसिंपल का कहना है कि नियम के मुताबिक ही पत्नी और साली को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं इस मामले पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने भी जांच कराने की बात कही है। लिहाजा मामला सुर्खियों में आ गया है।

