अब उसके बिना जीना नहीं... पत्नी की मौत पर टूटा पति, श्मशान से लौटकर चुन ली मौत, खंडवा की सबसे दर्दनाक प्रेम कहानी!

Friday, Nov 07, 2025-12:50 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): कभी प्यार की मिसाल रहे इस जोड़े की कहानी अब एक दर्दनाक हकीकत बन गई है। 13 साल पहले शुरू हुई प्रेम कहानी गुरुवार की रात खंडवा में ऐसी त्रासदी में बदल गई कि जिसने भी सुना, उसकी आंखें नम हो गईं। शहर के बड़ाबम क्षेत्र में रहने वाले दंपति रीना और आशीष मंडलोई दोनों ने ज़हर खाकर जान दे दी। रीना ने बुधवार को ज़हर खाया था और गुरुवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जब उसकी अर्थी श्मशान पहुंची, तो पति आशीष ने भी वही रास्ता चुन लिया।

शाम को रीना की चिता जली और रात होते-होते आशीष ने भी दुनिया छोड़ दी। अब पीछे रह गया है सिर्फ़ उनका 12 साल का बेटा, जो समझ नहीं पा रहा कि उसके माँ-पापा कहाँ चले गए…

प्रेम से शुरू हुई ज़िंदगी, आरोपों और अविश्वास में खत्म हुई

रीना मूल रूप से इंदौर की रहने वाली थी। 13 साल पहले उसने समाज की परवाह किए बिना अपने प्रेमी आशीष मंडलोई से शादी की थी। शुरुआती कुछ साल बेहद खुशनुमा रहे, लेकिन समय के साथ रिश्ते में कड़वाहट और दूरी आने लगी।

बीते बुधवार को रीना ने ज़हर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही इंदौर से मायका पक्ष खंडवा पहुंचा।
श्मशान से पहले अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ।

मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए।

PunjabKesari"रीना के बिना नहीं जी सकता…" — पति आशीष के आखिरी शब्द

जब रीना का शव घर से अंतिम यात्रा पर निकला, तो आशीष की दुनिया जैसे बिखर गई। श्मशान घाट पर पत्नी की अर्थी उठी ही थी कि आशीष ने घर के बाहर सिहाड़ा रोड पर ज़हर पी लिया। लोगों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन रात 11 बजे उसकी भी मौत हो गई।

मरने से पहले आशीष ने कहा —

“रीना के जाने के बाद अब मेरे पास जीने की कोई वजह नहीं है। मायके वालों के झूठे आरोपों ने मेरी आत्मा को तोड़ दिया। मैं रीना से बहुत प्यार करता था… अब उसी के पास जाना चाहता हूँ।”

दोनों पक्षों के आरोप और प्रशासन की जांच

रीना के भाई अनिल श्रीवास, बहन राखी, और मामी प्रिया श्रीवास्तव ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि पति के किसी अन्य महिला से संबंध थे, जिसकी वजह से रीना मानसिक रूप से टूट गई थी।

वहीं, ससुर शिवकुमार मंडलोई ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा —

“रीना को घर में हमेशा सम्मान मिला, लेकिन मायका पक्ष हमेशा ससुराल को ही दोष देता रहा।”

टीआई अशोक सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, और जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्यार, आरोप और समाज — एक बच्चे का टूटा संसार

यह घटना सिर्फ़ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि एक सवाल भी है  क्या समाज का अविश्वास और रिश्तों का तनाव किसी सच्चे प्यार को भी इस हद तक तोड़ सकता है? अब वो छोटा बच्चा अकेला रह गया है, जिसकी दुनिया एक ही दिन में उजड़ गई — जहाँ कभी माँ की लोरी और पिता का स्नेह था, अब बस सन्नाटा है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News