MP में दिल दहला देने वाला हादसा, टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की कुचलकर मौत
Sunday, Nov 23, 2025-11:42 AM (IST)
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कल्याणपुरा थाने की चौकी अंतरवेलिया क्षेत्र में बायोडीजल पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दंपत्ति टैंकर के पिछले पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दबने की वजह से शव क्षत-विक्षत हो गए, पहचान करना भी मुश्किल हो गया।
बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक दंपत्ति मेघनगर के पास स्थित बेड़ावली गांव के निवासी थे।

