SDM बांधवगढ की गाड़ी को स्कार्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, SDM अंबिकेश प्रताप सिंह जबलपुर रेफर

Monday, Nov 17, 2025-04:34 PM (IST)

उमरिया (के डी खान) : बांधवगढ़ तहसील के एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह के सरकारी वाहन को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एसडीम सहित ड्राइवर घायल हुआ है जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक एसडीम अंबिकेश प्रताप सिंह अपने सरकारी वाहन से उमरिया से पाली जा रहे थे। इस दौरान नौरोज़ाबाद बाईपास में सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह सहित उनके ड्राइवर अनिल को चोटे आई है।

PunjabKesari

घटना कारित करने के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया है। एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह और ड्राइवर अनिल को जिला चिकित्सालय लाकर प्राथमिक इलाज कराया गया है। इसके बाद दोनों को जबलपुर के लिए रेफर किया गया है। यह भी बताया गया कि एसडीएम और ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News