ड्यूटी से लौट रहे पटवारी को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

Wednesday, Nov 05, 2025-07:56 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में सड़क हादसे में पटवारी की मौत हो गई। घटना से पटवारी के परिवार मातम पसर गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल बुधवार को पंचकोशी नर्मदा परिक्रमा यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे 54 वर्षीय पटवारी संजय चौरे को एक मिनी ट्रक ने घसौली के पास टक्कर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में सनावद अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पटवारी की मौत की खबर लगते ही पटवारी संगठन और परिजनों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया।

बताया जाता है कि पटवारी पुनासा तहसील के दियानतपुरा में पदस्थ थे। जिनके दो बच्चे थे जिसमें एक पुत्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, वहीं पुत्री भी कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। पटवारी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है फिलहाल धनगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News