सतना : मातम में बदले खुशी के पल, कहीं स्नान दौरान डूबे लोग तो कहीं ''कजलियां'' डुबोते समय हुआ हादसा, 3 की मौत

Monday, Aug 11, 2025-01:42 PM (IST)

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक तालाब और एक नदी में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग डूब गए, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को एक व्यक्ति अपने भतीजे और एक अन्य रिश्तेदार के साथ यहां प्रसिद्ध धारकुंडी आश्रम के पास स्थित अघमर्षण कुंड में स्नान करने गया था।

धारकुंडी थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने बताया कि बारिश के कारण लबालब भरे तालाब में तीनों डूबने लगे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तीनों लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन अमन त्रिपाठी (24) और उनके भतीजे अजय पांडे (18) को नहीं बचा सके। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित के एक अन्य रिश्तेदार को बचा लिया गया और उसकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामला दर्ज कर लिया गया।

एक अन्य घटना में, एक 36 वर्षीय व्यक्ति सिंहपुर क्षेत्र में एक स्थानीय नदी में डूब गया, जब वह 'कजलियां' (लंबी घास) डुबोते समय संतुलन खो बैठा और नदी में गिर गया। पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के गोताखोरों ने कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पीड़ित योगेंद्र कुशवाहा को पानी से बाहर निकाला, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News