MP में 15 मिनट में 14 करोड़ का सोना और कैश लूट ले गए बदमाश, हथियारबंद गिरोह की चार जिलों में तलाश
Monday, Aug 11, 2025-04:09 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर खितौला क्षेत्र में सोमवार सुबह 11 बजे एक बैंक पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। महज 15 मिनट में वे बैंक से करीब 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये नकद समेटकर फरार हो गए। सोने की कीमत करीब 14.5 करोड़ आंकी जा रही है। घटना के बाद पूरे जबलपुर सहित कटनी, मंडला और डिंडौरी जिलों में अलर्ट जारी कर नाकाबंदी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई, जो सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करता है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, छह युवक तीन बाइकों से पहुंचे थे। पहले उन्होंने बैंक के बाहर बाइक खड़ी की, फिर बारी-बारी अंदर घुसे और कुछ देर तक कर्मचारियों की गतिविधियां देखते रहे। अचानक कट्टा निकालकर स्टाफ और अधिकारियों को धमकाने लगे और बार-बार गोली मारने की चेतावनी देते रहे। लुटेरों के बाहर निकलते ही बैंक स्टाफ ने अलार्म बजाया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बैंक इन दिनों त्योहार के कारण सुबह 8-9 बजे के बीच खुल रहा था, जबकि सामान्य समय 10:30 बजे का है। वारदात के समय सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। सीसीटीवी में 4 बदमाश कैद हुए हैं, हालांकि बैंक स्टाफ ने 6 होने की बात कही है।
सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि लुटेरे बैंक से बाहर निकलने के बाद अलग-अलग दिशाओं में भागे। पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय और एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है।