इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बिजली विभाग का इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Thursday, Aug 07, 2025-07:13 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): लोकायुक्त इंदौर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के झोनल कार्यालय, सुभाष चौक में पदस्थ जूनियर इंजीनियर शैलेन्द्र पाटकर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

PunjabKesariशिकायतकर्ता सूर्यकांत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने नलिया बाखल, इंदौर स्थित एक गोदाम किराए पर लेकर उसमें स्टीम मशीन का व्यवसाय शुरू किया है। इस व्यवसाय के लिए उन्हें 10 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता थी। बिजली कंपनी द्वारा इसके लिए 40 हजार रुपये का शासकीय शुल्क तय किया गया था, लेकिन जूनियर इंजीनियर शैलेन्द्र पाटकर ने इसके अतिरिक्त 10 हजार रुपये की अवैध रिश्वत की मांग की।

शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। योजना के अनुसार जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी शैलेन्द्र पाटकर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News