बेहद डरावनी तस्वीर! गुना में लकड़ी के सहारे नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

Tuesday, Aug 26, 2025-12:25 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले की जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सरखंड़ी आज भी विकास से कोसों दूर है। महज़ 14 किलोमीटर जिला मुख्यालय से दूरी पर बसे इस गांव की 1000 से अधिक आबादी हर साल बरसात में सबसे बड़ी मुसीबत झेलती है। गांव के बीच बहने वाली नदी सरखंड़ी को दो हिस्सों में बांट देती है और लोग मजबूरन पेड़ों की डाल और रस्सियों का सहारा लेकर नदी पार करते हैं। यही हाल पास के ढोंगा गांव के 100 से ज्यादा लोगों का भी है।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने से लेकर रोजमर्रा के कामों तक के लिए उन्हें जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। 21वीं सदी में जब देश चांद तक पहुंच गया है, तब सरखंड़ी जैसे गांवों की तस्वीर विकास की सच्चाई और व्यवस्थाओं की बेरुखी का कड़वा आईना दिखाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News