बुदनी में नाबालिग के अपहरण से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, थाने का किया घेराव

Tuesday, Aug 12, 2025-11:45 AM (IST)

बुदनी (अमित शर्मा) : बुदनी के भैरुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम नीलकंठ में एक युवक द्वारा नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश के चलते भैरूंदा थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पहुंचे और उक्त युवक को पकड़ने की मांग की। हालांकि परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

PunjabKesari

मामला 10 अगस्त का बताया जा रहा है, परिजनों का कहना है कि गांव के ही रहने वाले शिवा सरस्वाल ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद नाबालिग का कहीं पता नहीं चला, जिसके चलते सैकड़ों की तादाद में परिजन ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे ओर प्रदर्शन किया, तो वही पुलिस के रवैए पर भी सवाल खड़े किए।

PunjabKesari

नाबालिग बालिका के परिजनों का कहना है कि उक्त महिला रानी सरस्वाल जो कि आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है, जिसने गांव में आतंक मचा रखा है। जिसका पुत्र शिवा सरस्वाल ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया। 

वही पूरे मामले पर थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने कहा कि नाबालिग बालिका को एक शिवा सरस्वाल नाम के युवक बहला-फुसलाकर ले गया। परिजनों की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बालिका को दस्तयाब करने व युवक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News