छत्तीसगढ़ के इस गांव में पादरी की एंट्री और ईसाई धर्म के कार्यक्रमों के आयोजनों पर लगा प्रतिबंध, ग्रामीणों ने लगाया बोर्ड

Wednesday, Jul 30, 2025-06:37 PM (IST)

कांकेर (लीलाधर): छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार धर्मांतरण और मंतातरण को लेकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में वादविवाद होता रहता है यह कोई नई बात नहीं है। खास कर यह विवाद की स्थिति डेड बॉडी को कफन दफन को लेकर होता है। क्योंकि बस्तर में आदिवासी रूढ़िवादी परंपरा को मानते है जिसमें कोई भी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद ग्रामीण या आदिवासी परंपरा के अनुसार शव को दफन किया जाता है जबकि ईसाई समाज में मूल धर्म की परम्परा से इतर होता है।

PunjabKesari

भानुप्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कुडाल में ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की है जिसमें गांव के चारों ओर एक एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें पास्टर और पादरी को गांव में घुसने पर पूर्ण प्रतिबंध है। साथ ही बोर्ड बकायदा संविधान की अनुरूप नियम कायदा भी लिखा गया है।

PunjabKesari

इस तरह की पहल करने वाला कांकेर जिला में पहला गांव ग्राम कुडाल में लगभग 9 धर्मांतरित परिवार है। 10 दिन पहले धर्मांतरित परिवार के एक महिला की मृत्यु होने के बाद कफन दफन को लेकर गांव में बवाल हुआ था जिसके बाद ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर पास्टर पादरी को गांव में आने से सख्त मना किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News