वारंटी को पकड़ने सिविल वर्दी में गांव पहुंची पुलिस टीम पर बुरी तरह टूट पड़े ग्रामीण, 2 पहुंचे हास्पिटल,गाड़ी तोड़ी, मचाया कोहराम
Thursday, Nov 27, 2025-07:15 PM (IST)
राजगढ़ (धर्मराज सिंह ):राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में गुरुवार को बड़ा हंगामा हो गया। पचोर थाना की पुलिस टीम वारंटी को पकड़ने गांव पहुंची थी, तभी ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर हमला कर दिया। लाठी–डंडों से हुए इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, उनके कपड़े फट गए और एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा कि पचोर थाना की पुलिस टीम सिविल वर्दी में प्राइवेट वाहन से खिलचीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम अभयपुर में वारंटी को पकड़ने पहुंची थी। गांव में पहुंचते ही पुलिस टीम ने वारंटी को पकड़ लिया मगर ये सब देख ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरकर रखा। जानकारी के अनुसार टीम में वर्दीधारी और सिविल दोनों तरह के पुलिसकर्मी शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें लगा कि गांव के एक युवक का “अपहरण करने की कोशिश” की जा रही है, इसलिए उन्होंने विरोध में हमला कर दिया।
ग्रामीणों को कहना है कि अपरहण की शंका को लेकर ये सब घटना हुई है, क्योंकि पास के गांव में एक युवक गायब हो गया इसको लेकर भी शंका पैदा हुई थी। जैसे-तैसे घायल पुलिसकर्मियों को गांव से निकालकर खिलचीपुर अस्पताल लाया गया। जहां सभी घायलों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है।

