मंडप में पहली पत्नी पहुंची तो दूल्हा हुआ फरार, उज्जैन में दूसरी शादी का बड़ा खेल पकड़ा गया!
Wednesday, Nov 19, 2025-06:37 PM (IST)
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार रात एक शादी समारोह उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदल गया, जब दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस के साथ सीधे मंडप में पहुंच गई। पत्नी और पुलिस को देखकर दूल्हा अजय घबराया और सबके सामने मंडप छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
शादी मंगलनाथ रोड स्थित शुभ-लाभ गार्डन में हो रही थी। समारोह में मौजूद लोगों को तब बड़ा झटका लगा, जब पहली पत्नी ने बताया कि अजय ने आज तक तलाक नहीं दिया, फिर भी दूसरी शादी रचा रहा था।
मंडप में हंगामा, दूल्हे की भागमभाग
जैसे ही पुलिस और पहली पत्नी रीता मंडप पहुंचे, दूल्हा अजय बंजारा की हालत बिगड़ गई और वह देखते ही देखते शादी का मंडप छोड़कर फरार हो गया। दुल्हन पक्ष भी इस खुलासे से हैरान और सकते में रह गया। उनको भी यह पता नहीं था कि अजय पहले से शादीशुदा है।
पुलिस ने तुरंत रुकवाई शादी
रीता ने जीवाजीगंज थाने में शिकायत की थी कि उसका पति चोरी-छिपे दूसरी शादी कर रहा है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मंडप में चल रही शादी को तुरंत रोक दिया।
पुलिस का कहना है:
अजय बंजारा बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा था
पहली पत्नी की शिकायत के बाद दोनों जगहों — शुभ-लाभ मैरिज गार्डन और कुमावत धर्मशाला — पर समारोह को रोका गया
दूल्हे की सक्रिय तलाश जारी है
पहली पत्नी बोली— रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रही थी"म
रीता ने बताया कि
रिश्ते कुछ समय से ठीक नहीं थे
परिवार में भी समझाइश चल रही थी
इसी बीच पति ने छुपकर दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी
रीता का दर्द सुनने के बाद पुलिस ने पूरा मामला संभाला और दूसरी शादी रुकवा दी।
यह पूरी घटना उज्जैन में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है।
दूल्हे के फरार होने का वीडियो और शादी में फैले हंगामे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

