दुर्ग में मवेशियों को लेकर गांव में जबरदस्त घमासान,  सरंपच और ग्रामीणों में मारपीट, मचा तगड़ा बवाल

Tuesday, Nov 18, 2025-07:19 PM (IST)

दुर्ग(हेमंत पाल): दुर्ग जिले के धमधा थाना अंतर्गत ग्राम परसकोल में मवेशियों को लेकर सरपंच और ग्रामीणों के बीच मामला इतना गरमाया कि देखते-देखते विवाद मारपीट में बदल गया। घटना के बाद दोनों पक्ष धमधा थाना पहुंचे, जहाँ पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

PunjabKesari

ग्राम परसकोल निवासी टूमन लाल भारती के दो मवेशी आवारा मवेशियों के बीच भटकते पाए गए, जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला में रख दिया गया था। टूमन लाल के अनुसार, उसके मवेशी कई दिनों से बीमार हैं और बार-बार मवेशियों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी डर से वह सरपंच से मवेशी छोड़ने की विनती करने गया। उसका आरोप है कि सरपंच ने उसकी बात सुनने के बजाय गाली-गलौज की और विवाद बढ़ने पर मारपीट करने लगा। इसी दौरान अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए और बहसबाजी बढ़ गई, जो मारपीट में बदल गई।

सरपंच का पक्ष...घटना को बताया साजिश

ग्राम सरपंच देव कुमार वर्मा ने घटना का अपना अलग पक्ष रखते हुए कहा कि संबंधित मवेशी टूमन लाल का है ही नहीं। ग्राम पंचायत फसलों की सुरक्षा के लिए आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला में रखती है। टूमन लाल ने जबरदस्ती मवेशी छुड़ाने का दबाव बनाया और उसी दौरान उसने ही गाली-गलौज करके हमला किया। सरपंच के मुताबिक घटना पूरी तरह उनके ऊपर की गई सोची-समझी मारपीट है।

झगड़े के बाद दोनों पक्ष धमधा थाना पहुँचे। थाना प्रभारी युवराज साहू ने बताया है कि  दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है। धमधा पुलिस अब दोनों पक्षों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। गाँव में माहौल फिलहाल तनावपूर्ण परंतु नियंत्रण में बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News