फर्जीवाड़े पर हाईकोर्ट ने ASI को किया निलंबित, थाना प्रभारी के फर्जी हस्ताक्षर करके पेश कर दी थी रिपोर्ट,तगड़ा एक्शन
Thursday, Nov 13, 2025-02:46 PM (IST)
डबरा(भरत रावत): ग्वालियर जिले में एक बड़ी कार्रवाई का मामला सामने आ रहा है। डबरा सिटी थाना पुलिस के गैर जिम्मेदाराना कृत्य पर एक्शन हुआ है। मामले के तहत वारंटी की रिपोर्ट ASI ने थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव के फर्जी हस्ताक्षर कर पेश कर दी थी । इस मामले में हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है और ASI गोवर्धन सिंह को निलंबित कर दिया है।
वारंटी की रिपोर्ट ASI ने थाना प्रभारी के फर्जी हस्ताक्षर कर पेश की

जानकारी के अनुसार वारंटी देवी सिंह कुशवाहा के घर पर न मिलने की तमिल किए बिना ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के फर्जी हस्ताक्षर कर हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। जब कोर्ट ने सुनवाई की और SSP धर्मवीर सिंह यादव से शासकीय अधिवक्ता ने बात की तो पता चला की वारंटी देवी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ASI गोवर्धन सिंह नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब
उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है, इस पर ASI गोवर्धन सिंह से जवाब मांगा गया तो संतोष जनक जवाब नहीं मिला। जब थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव से इस मामले में हाईकोर्ट के जज ने बात की तो पता चला कि फर्जी हस्ताक्षर करके रिपोर्ट पेश की गई है । इस पर हाई कोर्ट ने एक्शन लेते हुए ASI गोवर्धन सिंह को निलंबित करने का फरमान सुनाया है।
वही पर इस मामले में जब वारंटी देवी सिंह कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट में पेश किया। उसने बताया कि वह वृंदावन गया हुआ था। जब उसे पूछा गया कि वह कहां रुका था और लौटकर कब घर आया और पुलिस ने कब गिरफ्तार किया तो वारंटी भी सही से जवाब नहीं दे सका। इस पूरे मामल में ASI गोवर्धन सिंह पर मिलीभगत के भी आरोप लगे है। लिहाजा हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

